एचपीसीएल विभाग के अधिकारी सड़क खोदने के बाद उसे भूल गए हैं। पांच महीने से कोई सुध तक नहीं ली गई है। दुश्वारियां कॉलोनी के लोगों को सहनी पड़ रही है। यहां तक की प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत करने और फिर उनके निर्देश मिलने के बाद भी जिम्मेदार अफसरों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। एक बार फिर से इसको लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत से शिकायत की गई है।
निवासी दिवाकर शर्मा ने शिकायत में कहा है कि कॉलोनी की लिंक रोड जो कि नैनीताल रोड से जुड़ती है, वहां पिछले दिनों गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चला था। सत्र न्यायालय के पास एचपीसीएल द्वारा लाइन खोदी गई थी।
यह भी पढे़ं-30 यात्रियों के साथ भीमताल से शुरू हुई आदि कैलाश यात्रा,अब तक हुए 700 से अधिक पंजीकरण
पांच महीने के करीब समय हो गया है, मरम्मत कार्य के लिए अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। डीएम ने भी कंपनी को सड़क खोदने के तीन महीने के भीतर पैचिंग का काम करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं।