उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 28 दिसंबर को नैनीताल स्थित बैंक्वेट हॉल में प्रदेशव्यापी उत्तराखंडियत अभियान का शुभारंभ करेंगे। बीते दिन उत्तराखंडियत अभियान कार्यक्रम के संयोजक व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कार्यकर्ताओं के साथ आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक की।
कार्यक्रम संयोजक दीपक बल्यूटिया द्वारा बताया गया कि उत्तराखंडियत अभियान की शुरुआत 12 दिसंबर को होनी सुनिश्चित की गई थी, लेकिन उससे पहले सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया, जिस कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि अब कार्यक्रम 28 दिसंबर को तय किया गया है, जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ही करेंगे।
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर भोपाल में नए साल से लग सकता है लॉकडाउन
उत्तराखंडियत अभियान में पर्वतीय संस्कृति के रंग को देखा जाएगा, साथ ही पहाड़ की संस्कृति, पहनावे व खान- पान से सभी को रुबरु कराया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर लोक गायिका माया उपाध्याय व उनकी पूरी टीम जुटी हुई है, साथ ही कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भी तैयारियों का जायजा लेने लगातार नैनीताल पहुंच रहे है।
सिमरन बिंजोला