होमउत्तराखंडराजनीति

पूर्व सीएम हरीश बोले, उत्तराखंडियत बचाने के लिए कांग्रेस को वोट

कांग्रेस के पास लोककल्याण नक्शा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव होने में मात्र एक दिन यानि आज का समय शेष बचा हुआ है राजनीतिक दल कांग्रेस द्वारा चुनावी समर में पूरी तैयारियां कर दी गई है, लोकतंत्र का कल बड़ा महापर्व होने वाला है, इस कड़ी में आज कांग्रेस नेता व उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यदि उत्तराखंड की जनता उत्तराखंड का सर्वागीण विकास चाहती है, तो कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें और यदि उत्तराखंड के हाल ज्यों के त्यों रखने है तो बेशक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट दे। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास ही उत्तराखंड के लिए एक स्पष्ट विकास की नीति और लोक कल्याण का नक्शा है। कांग्रेस के पास ही इतनी प्रशासनिक क्षमता है कि वह एक अच्छी काम करने वाली, सेवा करने वाली सरकार यहां की जनता को दे सकती है। भाजपा पिछले 5 साल में उत्तराखंड जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। यह भी पढे़ं-CM धामी ने परिसंपत्ति को लेकर सीएम योगी से की मुलाकात की

भ्रष्टाचार बना शिष्टाचार

विकास नकारात्मक दिशा में गया है। बेरोजगारी हद से ज्यादा बढ़ी है। जनकल्याण की बात तो अब अतीत की बात हो गई है। भ्रष्टाचार, शिष्टाचार बन गया है। खनन राज्य का सिद्धांत बन गया है, वहीं हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के पास ही एक अच्छी सोच और समझ के साथ विकास के रास्ते भी है। सिमरन बिंजोला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button