उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है ऐसे में अब राजनीतिक दलों में दल- बदल का सिलसिला भी लगातार जारी है, इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस के कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी बीजेपी में शामिल हो सकते है। आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते कांग्रेसी नेता किशोर उपाध्याय के भाजपा का दामन थामने की चर्चाएं सामने आ रही है, वहीं बीजेपी की टिहरी सीट पर घोषित न किए जाने को लेकर भी किशोर उपाध्याय के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं सामने आ रही है।
बीते कुछ दिन पहले किशोर उपाध्याय के बीजेपी नेताओं से हुई मुलाकात से भी उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं सामने आ रही है, लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस जानकारी से साफ तौर पर इंकार भी किया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने किया तय डीडीहाट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
किशोर उपाध्याय के बीजेपी में जाने की चर्चा अक्सर जोर पकड़ती रही है, लेकिन उनके द्वारा इस बारे में कभी साफ तौर से कुछ कहा नहीं गया है। कांग्रेस ने किशोर उपाध्याय को पार्टी के सभी पदों की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया था, तब भी उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज थी साथ ही कुछ दिन पहले किशोर उपाध्याय ने भाजपा के प्रदेश चुनाव मंत्री प्रभारी प्रल्हाद जोशी व भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय से मुलाकात की थी, तब भी उनकी ओर से यही कहा गया कि वे वनाधिकार आंदोलन के मामले में सभी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे है।
सिमरन बिंजोला