होमउत्तराखंडराजनीति

कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने साधा सरिता आर्य पर निशाना

किसानों की बुकलेट की जारी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते पार्टी नेताओं की अदला- बदली का सिलसिला भी लगातार जारी है, इसी कड़ी में कांग्रेस की पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य भी कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुकी है। सरिता आर्य के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य ने सरिता आर्य के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि सरिता आर्य को जल्द ही अपनी की हुई गलती का एहसास हो जाएगा कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाकर कितनी बड़ी गलती की है। यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस ने सरिता आर्य को दो बार नगरपालिका अध्यक्ष के बाद विधायक का टिकट दिया था, टिकट देने के साथ ही सरिता आर्य को पार्टी ने बहुत सम्मान भी दिया था, लेकिन सरिता आर्य फिर भी कांग्रेस छोड़ उस दल में चली गई। यह भी पढ़ें-सीएम धामी ने हरक सिंह को लेकर की साफ बात यशपाल आर्य ने स्वराज आश्रम में प्रेसवार्ता के दौरान किसानों को लेकर बुकलेट जारी की और कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का वादा था, लेकिन लखीमपुर खीरी में कुचल दिया गया। यशपाल आर्य ने आगे कहा किसान आंदोलन में लोगों की मौत के बावजूद पीएम से लेकर किसी अन्य बड़े नेता ने एक शब्द तक नहीं बोला पांच राज्यों के चुनाव में हार के डर से केंद्र सरकार ने काले कानून वापस तो ले लिए, लेकिन बार-बार भाजपा के नेता फिर से इस मुद्दे पर विचार करने की बात कहकर किसानों को धमका रहे हैं। सिमरन बिंजोला  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button