उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है इसके लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है, वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिला है, इस कड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वह 28 जनवरी को रामनगर से नामांकन करेंगे, साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पुरोहितों के लिए पेंशन शुरू की लेकिन भाजपा ने इसे बंद कर दिया है।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए आयोग बनाए जाएंगे, जो उनकी सामाजिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगा इसके अलावा पांचों प्रयागों में भगवान परशुराम की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। पत्रकारों द्वारा नामांकन के बारे में पूछे जाने पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वह 28 नवंबर को रामनगर से नामांकन पत्र भरेंगे।
यह भी पढ़ें-बीजेपी 26 जनवरी को जारी कर सकती है प्रत्याशियों की दूसरी सूची
हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पुरोहितों के लिए पेंशन शुरू की, लेकिन भाजपा ने इसे बंद कर दिया, लेकिन अब कांग्रेस सरकार बनी तो समाज व जनकल्याण की पेंशन को बढ़ा दिया जाएगा। विधानसभा टिकटों को लेकर एक सवाल के जवाब में हरीश रावत द्वारा कहा गया कि बीजेपी की गलत फैमी जल्द ही दूर हो जाएगी कांग्रेस प्रत्याशी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
सिमरन बिंजोला