उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसे देख कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची 24 जनवरी को जारी की गई थी, जिसमें 11 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी, लेकिन इन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस में बगावती सुर उत्पन्न हो गए थे।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर से टिकट मिला था, जिसे देख इस सीट पर पहले चुनाव लड़ चुके व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर हरीश रावत के विरोध में मोर्चा खोल दिया था।
पार्टी ने रणजीत सिंह रावत के रामनगर सीट से टिकट के दावे को भी पूरा नहीं किया, अब रणजीत सिंह की नाराजगी देखते हुए हरीश रावत का भी रामनगर से टिकट काट दिया गया है, और नैनीताल जिले के लालकुंआ सीट से टिकट दिया गया है, वहीं भाजपा से निष्काषित व कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत का तीसरी सूची में भी नाम नहीं आया है।
यह भी पढे़ं-आम आदमी पार्टी ने जारी की अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची
लालकुआं- हरीश रावत
रामनगर – महेंद्र सिंह पाल
नरेंद्रनगर – ओमगोपाल
सल्ट – रणजीत सिंह रावत
हरिद्वार ग्रामीण – अनुपमा रावत
रुड़की – यशपाल राणा,
ज्वालापुर – रवि बहादुर
चौबट्टाखाल – केसर सिंह नेगी,
डोईवाला- गौरव चौधरी
कालाढूंगी- महेश शर्मा
10:42 am
सिमरन बिंजोला