उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते बीते दो दिन पहले भाजपा पार्टी ने पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को कैबिनेट पद के साथ पार्टी से भी 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया है, वहीं इस बीच बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है।
हरक सिंह रावत का कांग्रेस पार्टी में जाने का इंतजार लगातार बढ़ ही रहा है, जहां दो दिन पहले भाजपा पार्टी से निष्काषित हो चुके हरक सिंह रावत अभी तक कांग्रेस में शामिल नहीं हुए, वहीं इसे देख कांग्रेस पार्टी में भी हरक सिंह रावत की वापसी इतनी आसान नहीं लग रही है।
यह भी पढ़ें- देश की नामी हस्तियां भी आईं कोविड की चपेट में
मंत्री पद से दो दिन पहले निष्काषित हो चुके हरक सिंह रावत के तेवर बीते दिन भी ढीले दिखाई दिए, कांग्रेस पार्टी ने बीते दिन भी हरक सिंह को पार्टी में शामिल करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत से माफी मांगने की शर्त को भी हरक सिंह ने स्वीकार कर लिया है, इसको लेकर हरक सिंह ने कहा कि वह सौ बार माफी मांगने को तैयार है, लेकिन उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया और कहा कि मैं लोकतंत्र का संरक्षक हूं।
सिमरन बिंजोला