उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है, इसी कड़ी में भाजपा से निष्काषित हो चुके पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है, साथ ही उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी है। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीते दिन अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है, जिसमें हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं का नाम भी शामिल है। अनुकृति गुसाईं को लैंसडॉउन की विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, वहीं हरक सिंह रावत को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई कि हरक सिंह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं।
यह भी पढ़े- पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल
हरक सिंह रावत की बहु अनुकृति गुसाईं पर पार्टी ने लैंसडॉउन से दांव खेला है, ऐसे में यदि कांग्रेस द्वारा जारी तीसरी सूची में भी हरक सिंह रावत का नाम नहीं होता है तो हरक सिंह अपनी पूरी ताकत पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं को जिताने में लगाएंगे। हरक सिंह रावत के चुनाव लड़ने पर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हरक सिंह चौबट्टाखाल सीट से मैदान में उतर सकते हैं। कांग्रेस उन्हें इस सीट से मैदान में उतारती है या फिर एक परिवार एक टिकट के फॉर्मूले पर चलेगी यह कांग्रेस की तीसरी सूची आने के बाद ही साफ होगा।
सिमरन बिंजोला