उत्तराखंडHNN Shorts

उत्तराखंड: इस अधिकारी के तबादले से क्षेत्रवासियों में उबाल, बोले प्रशासन तुरंत रोके transfer

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा और वार्ड नंबर 6 के सभासद हेमंत पांडे ने कहा की रवि सनवाल द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान निर्धनों की अत्यंत मदद की।

उत्तराखण्ड हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र में लोकप्रिय इस अधिकारी के स्थानांतरण से क्षेत्रवासियों में उबाल कहा तत्काल शासन-प्रशासन उनका रोके स्थानांतरण लालकुआं से गौरव गुप्ता : क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक हल्द्वानी लालकुआं का चंपावत स्थानांतरण हो जाने पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनका स्थानांतरण रोकने की मांग की है। लंबे समय से हल्द्वानी एवं लालकुआं क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण के कार्य का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे। साथ ही क्षेत्र में तमाम सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल का स्थानांतरण चंपावत कर दिया गया। यह भनक जैसे ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों को लगी तो उन्होंने तत्काल शासन प्रशासन से रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकने की मांग की है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के सभासद दीपक बत्रा और वार्ड नंबर 6 के सभासद हेमंत पांडे ने कहा की रवि सनवाल द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान निर्धनों की अत्यंत मदद की। साथ ही कोरोना काल के दौरान उन्होंने ऐसे असहाय एवं बेसहारा लोगों की राशन देकर मदद की जोकि उस दौरान दयनीय स्थिति से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि रवि सनवाल ने सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभाई है। क्षेत्र के अनवरत विकास कार्यों को गति देने के लिए उनका स्थानांतरण रोकना आवश्यक है। इसलिए शासन-प्रशासन तत्काल रवि सनवाल का स्थानांतरण रोकते हुए क्षेत्र की सुद्रढ़ राशन वितरण प्रणाली को बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मोटाहल्दू के अध्यक्ष संदीप पांडे और क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे ने रवि सनवाल के स्थानांतरण को जनहित को देखते हुए तत्काल रोकने की मांग करते हुए कहा कि हर दिल अजीज रवि सनवाल क्षेत्र के अच्छे अधिकारी हैं उन्हें इसी क्षेत्र में रहने दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button