द हंस फाऊंडेशन द्वारा लगाया गया ग्राम पंचायत पठाली धार में स्वास्थ्य सेवा शिविर
रिपोर्टर-हरीश चंद्र ऊखीमठ- खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉग से आपको बता दें कि ग्राम पंचायत पठाली धार में द हंस फाऊंडेशन द्वारा मंगलवार को लगाया गया स्वास्थ्य सेवा शिविर जिसमें ग्राम पंचायत डुंगर, सेमला, पठाली ओर जाखणी गांव के हर एक आम जनमानस ने शिविर में प्रतिभाग किया वहीं भारतीय जनता पार्टी ऊखीमठ के युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि पूर्व समय में उन्होंने द हंस फाऊंडेशन की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भारती रॉय से मण्डल ऊखीमठ के ग्राम पंचायत पठाली में द हंस फाऊंडेशन के द्वारा शिविर लगाने की बात की थी और प्रदीप त्रिवेदी की बातो को बहुत जल्द सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डाक्टर भारती ने मान लिया.
दिनांक 12 मार्च यानी कि मंगलवार को ग्राम पंचायत पठाली धार में स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया जिसमें ग्राम पंचायत पठाली, डुंगर, सेमला, व जाखणी से लगभग 100 महिलाओ व ग्रामीणों ने अपनी अपनी बीमारियों के हिसाब से जांच और दवाईयां प्राप्त कि युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी ने समस्त द हंस फाऊंडेशन की पूरी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं द हंस फाऊंडेशन की सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भारती रॉय ने कहा कि उनके द्वारा दिनांक 12 मार्च को पठाली धार में स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाया गया था जिसमें ग्राम पंचायत पठाली, डुंगर, सेमला व जाखणी से आये हुए मरीजों की जांच की गई कहा कि यह शिविर हर महीने में दो बार दिनांक 12 और 23 तारीख को लगेगा जिस शिवर में खून की जांच,बीपी की जांच, लीवर टेस्ट, और दवाईयो को एम बी बी एस डाक्टरों द्वारा निशुल्क रूप से किया जाएगा रॉय ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को आंखों की समस्या है तो उसके लिए द हंस फाऊंडेशन द्वारा शिविर लगा दिया जाएगा जिस शिवर में उसकी आंखों की जांच के साथ उनका इलाज व आंखों का आपरेशन द हंस फाऊंडेशन द्वारा किया जाएगा मौके पर डाक्टर प्रतीक, जीवन सिंह, दिव्य अंजली, कैशव सिंह, शिविर में मौजूद थे