कोरोना के खिलाफ देशभर में चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है इस पूरे एक साल के दौरान कोविड टीके की करीब 156.76 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी हैं। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड टीकाकरण अभियान को दुनिया में सबसे सफल अभियान बताते हुए पीएम मोदी की प्रशंसा की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा कि आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 साल पूरा हो गया है पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरु हुआ यह अभियान सबके प्रयास के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है इसके साथ ही मंडाविया ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी।
एक साल पूरा होने पर जारी होगा डाक टिकट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक करीब 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को कम से कम एक पहली खुराक मिल गई है जबकि करीब 68 प्रतिशत का कोविड टीकाकरण पूर्ण हो चुका है केंद्र टीकाकरण अभियान का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आज दोपहर को एक डाक टिकट जारी करेगा।
यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव के लिए गंगोत्री में पहली बनेगा मतदान केंद्र
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई थी वैक्सीन
यह अभियान पिछले साल 16 जनवरी से शुरु हुआ था जब पहले चरण मे स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीके की डोज दी गई थी इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए टीकाकरण दो फरवरी से शुरु हुआ था कोविड टीकाकरण का अगला चरण एक मार्च से शुरु हुआ था जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगो को कोविड वैक्सीन लगाई गई थी जिन्हें कोई गंभीर बीमारियां नहीं थी। कोविड टीकाकरण के अगले अभियान में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से शुरु हुआ था जिसमें सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के कोविड टीकाकरण की अनुमति देकर अभियान का दायरा एक मई 2021 से और बढ़ा दिया था इसके बाद 15 से 18 साल के किशोर किशोरियोंप के लिए कोविड टीकाकरण अभियान का अगला चरण इस साल तीन जनवरी से शुरु हो गया था।
आरती राणा