उत्तराखंड के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज अल्मोड़ा दौरे पर है। मंत्री धन सिंह रावत ने प्रसिद्ध चितई मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि गंभीर मरीजों को छोड़कर अन्य किसी भी मरीज को रेफर न किया जाए इसके निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए गए है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही फैकल्टी की कमी को पूरा किया जाएगा।
यह भी पढे़- राष्ट्रपति कोविद करेंगे’राष्ट्रीय महिला विधायक सम्मेलन’का उद्घाटन
इसके लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 340 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है। इसी साल जुलाई माह तक चारों मेडिकल कॉलेज में इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी। जिसमे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को प्राथमिकता दी जाएगी। ताकि मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके।