स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित बी.डी. पांडे हॉस्पिटल का औचिक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा वे अब तक प्रदेश भर के 76 जिला मुख्यालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर चुके है। सरकार अब प्रत्येक मरीज को निःशुल्क दवाइयां मुफ्त उपलब्ध कराने के साथ ही 104 व 108 की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। गम्भीर रोगियों के लिए सरकार की तरफ से उसे फ्री एयरलिफ्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया बी.डी. पांडे अस्पताल की व्यवस्थाओं से वे पूरी तरह संतुष्ट है। सरकार प्रदेश भर के हॉस्पिटलों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है ताकि हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को रेफर न करना पड़े। उन्होंने कहा सरकार ने 1 लाख लोगों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन फ्री में कराने के साथ ही उन्हें चश्मे देने का लक्ष्य रहा है।
यह भी पढे़ं-प्रशासनिक टीम ने निर्माण रुकवाया कार्य
उत्तराखण्ड के लोगों की हेल्थ आईडी बनाने पर सरकार विचार कर रही है जिसमे मरीज व्यक्ति का पूरा लेखाजोखा रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया जल्द ही प्रदेश भर में स्टाफ की कमी को दूर कर लिया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा क्रमवार विज्ञप्ति की जा रही है। उन्होंने कहा प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों के सरकार एक कलर कोड बनाने जा रही है। जिसमे मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया जा चुका है।