Heavy snowfall in Uttarakhand! White sheet of snow in Badrinath..
चमोली: प्रदेश में बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है. सीमांत जनपद चमोली में जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके बाद तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है. यही नहीं बदरीनाथ में बर्फबारी के बाद नजारा मनमोहक बना हुआ है. टिहरी में भी हिमपात हुआ है, जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं प्रदेश में ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं.
चमोली, टिहरी और उत्तरकाशी में हुई बर्फबारी: गौर हो कि चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहाड़ी से लेकर पेड़-पौधे पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं. बीते दिन चमोली में औली में अच्छी खासी बर्फबारी हुई. टिहरी की पर्यटन नगरी धनौल्टी में देर रात से सुबह तक इस साल की पहली बर्फबारी हुई. धनौल्टी आलू फार्म, एप्पल गार्डन, सुराकंडा देवी, कद्दूखाल बाटवालधार और तपोवन आदि जगहों पर दो इंच तक बर्फ जम गयी है. काफी पर्यटक यहां पहुंचे हुए हैं. बर्फबारी देखने के लिए आए पर्यटक बर्फ देख रात भर सड़कों पर नाचते हुए दिखाई दिए. उत्तरकाशी में भी जमकर बर्फबारी हुई है.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जनपदों में आज 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी का अंदेशा जताया था, जो सच साबित हो रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 जनवरी यानी आज से 19 जनवरी के बीच उत्तराखंड समेत आसपास के राज्यों में कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा लोगों की परेशानियों में इजाफा कर सकता है. सर्द हवाएं चलने से लोगों को ठंड से परेशानी हो सकती. वहीं मौसम विभाग ने ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर चेतावनी जारी की है.
लिहाजा अगले एक हफ्ते तक मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के बीच कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुमान की आज की बात करें तो अगले कुछ दिन प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है. प्रदेश में ठंड में लोग मकर संक्रांति पर्व को लेकर जमकर खरीददारी करते दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार में सुबह से ही गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने वालों का तांता लगा हुआ है.
वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 22.8 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.