ikkis screening

Ikkis की स्क्रीनिंग में ‘He-man’ धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए बॉलीवुड सितारे

Ikkis : दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। सोमवार को मुंबई में फिल्म की खास स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियां नजर आईं। स्क्रीनिंग के दौरान देओल परिवार भी मौजूद था। धर्मेंद्र के बेटे, सनी देओल, और बॉबी देओल इस इवेंट में पहुंचे।

सनी देओल ने अपने पिता के पोस्टर के सामने खड़े होकर मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं, लेकिन वे पोस्टर को देखकर काफी इमोशनल हो गए। वहीं, बॉबी अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमान के साथ पहुंचे, जबकि अभय देओल भी इस खास शाम का हिस्सा बने। बता दें कि इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली है, लेकिन इस स्क्रीनिंग ने धर्मेंद्र के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के दिलों में एक खास जगह बना दी।

अगस्त्य नंदा की मां, श्वेता बच्चन नंदा, भी बेटे की डेब्यू फिल्म देखने आईं, और लीड पेयर अगस्त्य व सिमर ने काफी कॉन्फिडेंस के साथ पोज़ दिए। वहीं सलमान खान ऑल ब्लैक लुक में और सदाबहार अभिनेत्री रेखा सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ी और बालों में गजरा लगाए खूबसूरत नजर आईं। रेखा ने धर्मेंद्र की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर नमन किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन, अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया भी स्क्रीनिंग में मौजूद रहे। इक्कीस एक वॉर ड्रामा है, जिसमें धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इक्कीस दिल से बनी फिल्म है, जिसमें धर्मेंद्र की गरिमा और गहराई साफ दिखती है। यह फिल्म दिल तोड़ने वाली है, लेकिन साथ ही एक अमूल्य तोहफा भी देती है।’

वहीं, फिल्म इक्कीस के निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया कि यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की जिंदगी पर आधारित है, जो मात्र 21 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता बने थे। फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेतरपाल का किरदार निभाया है, जबकि धर्मेंद्र ने उनके पिता, ब्रिगेडियर एम.एल. खेतरपाल का किरदार निभाया है।

Read more:- 2026 में शादी करने वाले स्टार कपल्स

More From Author

Aravali row

Aravali row: अरावली पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 20 नवंबर के आदेश पर रोक

Delhi Fog-Air Pollution

Delhi Fog-Air Pollution: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, प्रदूषण और कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *