उत्तराखंड में अब महिला अपने पति के साथ भी सुरक्षित नही है. हल्द्वानी में अपने पति के साथ देर रात धुमने निकली महिला से कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की पति ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे बुरी तरह पीट डाला। कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ FIR करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरु कर दी है
जानकारी के अनुसार महिला के पति ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात घर से खाना खाने के बाद हम दोनो अपने बच्चों के साथ पैदल टहलने के लिए कालाढूंगी रोड को निकले थे. तभी एक कार उनके बगल में रुकी और कार सवार बदमाश ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपी अश्लील इशारे करते हुए फरार हो गए ।
बच्चों के संग दंपति टहलते हुए कुछ आगे पहुंचे तो कार सवार एक गजक की दुकान के पास पीना-खाना कर रहे थे। पति ने आरोपियों को पहचान लिया और जब उन्होंने कारण पूछा तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीट डाला. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।