दिल्ली से सटे यूपी के हापुड़ जनपद में कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पूर्व तमंचा बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने इस छापेमारी में भारी मात्रा में बने व अधबने हथियार व कारतूस के स्टॉक के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने आज गांव बलवापुर के जंगल के बीच बने एक खंडहर में अवैध हथियार बनाते हुए दो हथियार तस्करों को दबोचा है। इस मामले में हापुड़ एएसपी सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि दोनों आरोपी जंगल में अवैध तमंचे बना रहे थे साथ ही यह अमरोहा क्षेत्र के निवासी है। पुलिस को इनकी गिरफ्त से 9 तमंचे, 3 बंदूक, 15 कारतूस सहित भारी मात्रा में तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें-पीलीभीत के बैंक में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
एएसपी हापुड़ ने बताया कि दोनों तस्कर इन हथियारों को कुल 5 हजार से 7 हजार रूपये में सप्लाई करते थे। क्षेत्र की पुलिस फिलहाल इनसे हथियार खरीदने वाले लोगों की तलाश कर रही है।
अंजली सजवाण