खेल समाचार : भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच शनिवार को खेलेगी। पहले मुकाबले में टीम का सामना इंग्लैंड की टीम से होगा। भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवर साइड ग्राउंड में होगा। भारतीय समय के मुताबिक मैच के लिए 11 बजे टॉस किया जाएगा। जबकि 11.30 पर मैच खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलेगी। T20 रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम 5 वें स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है।