Instagram New Feature

Instagram New Feature: अब पुरानी रील्स ढूंढना हुआ आसान, इंस्टाग्राम का नया फीचर लाइव!

Instagram New Feature:  अब आपको मज़ेदार रील्स को दोबारा ढूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नए फीचर को लांच कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप अपनी पुरानी देखि हुई रील्स को आसानी से वापस देख पाएंगे। चाहे वह पिछले हफ्ते की हो या महीने पुरानी, अब आप किसी भी दिन की रील को तुरंत ढूंढ सकते हैं। इस नए अपडेट का नाम Reels Watch History है और यह फीचर भारत समेत कई देशों के यूजर्स के लिए अब लाइव हो गया है।

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब यूजर्स उन रील्स को ढूंढने की झंझट से बचेंगे जिन्हें उन्होंने पहले देखा था लेकिन लाइक या सेव करना भूल गए थे। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए बहुत खास है जो अक्सर अपने पसंदीदा कंटेंट को फिर से देखना चाहते हैं। इसके जरिए कंटेंट खोजने और ब्राउज़ करने का अनुभव और भी आसान और यूजर-फ्रेंडली हो जाएगा।

Instagram Watch History क्या है?

पहले, इंस्टाग्राम पर यह संभव नहीं था कि यूजर्स अपनी पहले देखी गई रील्स को आसानी से खोज सकें। केवल लाइक, कमेंट या शेयर किए गए वीडियो ही बाद में देखे जा सकते थे। लेकिन इस नए वॉच हिस्ट्री सेक्शन के साथ अब आप अपनी देखी हुई रील्स को तारीख, सबसे पुराने से नए या नए से पुराने, और क्रिएटर के अनुसार फिल्टर और सॉर्ट कर सकते हैं। यह सुविधा यूट्यूब जैसी अन्य प्लेटफॉर्म्स में वर्षों से मौजूद थी, लेकिन इंस्टाग्राम पर यह अब पहली बार आई है।

Instagram Watch History कैसे देखें?

Reels Watch History को देखना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल खोलें। उसके बाद ऊपर राइट साइड में बने तीन-लाइन वाले मेनू पर टैप करें और Settings (सेटिंग्स) में जाएं। इसके बाद Your Activity पर क्लिक करें और Watch History विकल्प चुनें। यहाँ से आप अपनी देखी हुई रील्स को ब्राउज़ कर सकते हैं और सॉर्टिंग व फिल्टरिंग टूल का इस्तेमाल कर आसानी से किसी भी दिन की रील्स देख सकते हैं।

हालांकि, यह सुविधा सभी यूजर्स तक धीरे-धीरे पहुंचेगी। भारत समेत कई देशों के यूजर्स अब अपने ऐप को अपडेट करने के बाद इस नए फीचर का लाभ उठा रहे हैं। इंस्टाग्राम के इस नए वॉच हिस्ट्री फीचर से रील्स एक्सपीरियंस आसान और ज्यादा मजेदार बन जाएगा।

Read more:- अब Snapchat Memories फीचर होगा पेड, हर महीने देना होगा इतना चार्ज!

More From Author

Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग से प्रदूषण में कमी, पीएम10 में 41.9% तक गिरावट

Mahima Chaudhry

62 की उम्र में दूल्हा बने संजय मिश्रा, 52 में दुल्हन बनीं Mahima Chaudhry- जानिए क्या है सच्चाई!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *