प्रदेश में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते मसूरी में एक बड़ा हादशा हो गया है । मसूरी में कल रात से ही बारिश हो रही है । जिसके चलते मसूरी लाइब्रेरी के पास बाल्मिकी मंदिर के पास सवाय होटल का पुस्ता गिर गया । होटल का पुस्ता गिरने से कई गाड़िया मलबे के नीचे दब गई ।जिस के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया । हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई ।जिसके बाद मलबे में दबी गाड़ियों को निकालने का काम किया गया । काफी मश्कत के बाद मलबे में दबी गाडि़यों को निकाला गया ।आपको बता दे कि प्रदेश में आगामी 24 घंटें भी बारिश रहेगी जिसके चलते प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सभी को सावधान रहने को कहा है ।