बरेली के सहुआ में इज्जतनगर कि पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों का पर्दाफाश किया है। दोनों आरोपी सहुआ के जंगल में इस कार्य को अंजाम देते थे।
इज्जतनगर पुलिस ने सहुआ के जंगल में हुई गोकशी केस में फरीदापुर चौधरी के रोहित खां उर्फ निहाल व इमरान को हिरासत में लेकर जेल भेजा दिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लग्जरी कार, दो तमंचे, कारतूस व चाकू आदि सामान बरामद किया है।
इस मामले में इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर का कहना है कि दोनों आरोपी काफी समय से इस कार्य से जुड़े थे जिसमें रोहित खां पर 5 व इमरान पर 3 केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने पूछताछ के जरिये पीरबहोड़ा के वसीम, भूड़ा भोजीपूरा के जीशान, परतापुर जीवन सहाय के रमन कालिया उर्फ जफर, भूड़ा के कल्लू उर्फ कलुआ व धौराटांडा के अजीम निदानी को भी नाम दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की शुरु हुई बैठक
गैंग के मुखिया कि भी है हिस्ट्रीशीट
दोनो अभियुक्तों का कहना है कि वह किला की एक डेयरी से गाय खरीद के उन्हें जंगल में मारकर लग्जरी कार से उसके मांस को विभिन्न जगहों पर एक्सपोर्ट करते थे। पुलिस के अनुसार इस गैंग के मुखिया रमन उर्फ कालिया की भी हिस्ट्रीशीट है। पुलिस का कहना है कि कुछ समय पूर्व वह पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था किंतु उसने जेल से छूटने के बाद दोबारा से गोकशी शुरू कर दी। कल्लू उर्फ कलुआ इस गैंग का फाइनेंसर है जो डेयरी से गाय खरीदने और मांस सप्लाई करने के लिए कार खरीदने के लिए पैसे देता है।
अंजली सजवाण