यूपी के एटा में एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर अलीगंज सीओ व जैथरा एसएचओ ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान में आज पुलिस ने भारी मात्रा में जहरीली शराब बरामद की।
एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देशानुसार थाना जैथरा के एसएचओ डॉ. सुधीर कुमार ने आज थाना कुरावली पुलिस से संपर्क करके काली नदी बार्डर के किनारे तहरीली कच्ची शराब बना रहे शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर संयुक्त कार्यवाही की।
जैथरा एसएचओ ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान काली नदी बॉर्डर के नजदीक खेत में तेजी से छापेमारी की जिसमें उन्हें 95 लीटर जहरीली कच्ची शराब, 15 हजार लीटर लहन व शराब की भट्टी बरामद की।
यह भी पढे़ं- दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने परेड ग्राउंड से किया जनता को संबोधित
4 तस्कर पुलिस को देखकर हुए फरार
जानकारी के अनुसार इस छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर शराब बनाने वाले 4 तस्कर नदी में कूद गए और कुरावली थाना क्षेत्र की तरफ भागकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले कि जांच में जुटी हुई है।
अंजली सजवाण