उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के उत्तराखंड दौरे तय हो गए हैं जेपी नड्डा छह फरवरी को उत्तरकाशी आएंगे जबकि नितिन गडकरी सात फरवरी को देहरादून में भाजपा के दृष्टिगत जनता को समर्पित करेंगे पीएम मोदी भी छह फरवरी को हरिद्वार सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगे।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छह फरवरी को उत्तराकाशी में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही घर घर जनसंपर्क करेंगे इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सात फरवरी को देहरादून पहुंचेंगे और विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के दृष्टि पत्र को लॉचं करेंगे इसके बाद उनका कालाढ़ूंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें- ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर होंगे, डिजिटल बैंकिंग केंद्र की घोषणा
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिहं ने समस्त प्रदेशवासियों को वसंत पंचमी की शुभकानाएं दी हैं राज्यपाल गुरमीत सिहं ने अपने संदेश में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती से राज्यवासियों के जीवन में ज्ञान, हर्ष, उल्लास और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की कामना की उन्होंने राज्य की बेटियों के लिए शिक्षा और ज्ञान की कामना भी की उन्होंने कहा कि मातृशक्ति वाले राज्य उत्तराखंड में नारी शक्ति को ज्ञान शक्ति में परिवर्तित करना होगा घर की सरस्वती बेटियो को शिक्षा के समान अवसर प्रदान करना समाज का समन्वित उत्तरदायित्व है।
आरती राणा