मौसम बदलाव के कारण भाजपा कार्यक्रम में खलल पड़ गया है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रामनगर में जनसभा का कार्यक्रम निरस्त हो गया है भाजपा प्रत्याशी दीवान सिहं बिष्ट के समर्थन में आज जेपी नड्डा रामनगर में जनसभा को संबोधित करना था इसके बाद उन्होंने जनसंपर्क कर भाजपा के लिए लोगों से वोट भी मांगने थे एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में यह आयोजन किया गया था लेकिन बारिश होने के कारण उनका यह कार्यक्रम निरस्त हो गया है।
मौसम खराब होने की आशंका के चलते पैठपड़ाव के सभागार को भी जनसभा के लिए विकल्प के रुप में रखा था भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसभा की तैयारी शुरु कर दी गई थी बीती शाम को जेपी नड्डा का कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं के पास पहुंच गई थी भाजपा के नगर महामंत्री पूरन नैनवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम फिलहाल निरस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने कहा सरकार बनी तो LPG सिलेंडर की कीमत सिर्फ 500 होगी
नैनीताल में उक्रांद प्रत्याशी ओंमप्रकाश उर्फ सुभाष कुमार का चुनाव कार्यलाय खुल गया है बीते दिन पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल ने फीता काटकर कार्यालय का शुभांरभ किया इस दौरान पार्टी प्रत्याशी ओमप्रकाश ने कहा कि दल जमीन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगा इस बार भाजपा और कांग्रेस की दलबदल की संसकृति से जनता त्रस्त हो चुकी है परिवर्तन चाहती है पूर्व विधायक जंतवाल ने कहा कि नैनीताल में राजनीतिक अवसरवाद का निकृष्ट नमूना दोनों ही राष्ट्रीय दल पेश कर रहे हैं कार्यालय शुभारंभ के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क किया।
आरती राणा