तमिलनाडु के हैलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत शहीद हो गए थे जिसके लिए पूरे देश में शोक की लहर है इसी बीच कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग इंटरनेट मीडिया पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के खिलाफ अपमानजनक बातें करने वाले लोगों की पहचान की जाए और फिर उनको दंड़ित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सीडीएस रावत की मृत्यु पर जो लोग जश्न मना रहे थे उनकी पहचान की जाए और उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए मंत्री सूद ने कहा कि उन सभी अपराधियों के घरों का पता लगाया जाए और उनको वही से पकड़ कर उन पर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढें- चुनावी घोषणाओं से पूर्ववर्तियों पर भारी पड़ सकते हैं: सीएम
जनरल रावत के खिलाफ ये टिप्पणियां फेसबुक, ट्विटर समेत कई अन्य इंटरनेट मीडिया साइट पर की जा रही हैं। इनमें से कई जनरल रावत के निधन पर खुशी मनाने वाली थीं। आम तौर पर ये जहरीली सोच वाले लोग उग्रवाद, आतंकवाद के दबे-छिपे समर्थकों की ओर से की गईं। इन टिप्पणियों ने यदि कुछ साबित किया तो यही कि जनरल रावत पाकिस्तान, चीन के साथ जो देश के भीतर छिपे शत्रुओं की ओर संकेत किए थे, वे सचमुच मौजूद हैं और वे देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं और उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।
आरती राणा