_Kathua Encounter

Kathua Encounter: कठुआ में सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर 

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान उसमान के रूप में हुई है। पुलिस को इलाके में आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना और सीआरपीएफ ने मिलकर एक ऑपरेशन चलाया।

सुरक्षाबलों ने पहले आतंकी की घेराबंदी की और फिर उसे मार गिराया। इस कार्रवाई में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकी को भागने का कोई मौका नहीं दिया। सुरक्षाबल अब यह जांच रहे हैं कि कहीं और कोई आतंकी तो इलाके में छिपा नहीं है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बिलावर क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी उसमान को मार गिराया। यह ऑपरेशन सुरक्षाबलों के साहस और समर्पण का प्रतीक है।

इससे पहले भी, पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए हैं। सितंबर 2025 में भी एक मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया था।

Read more:- UP Police Encounter: मिर्जापुर जिम में धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, 50 अश्लील वीडियो बरामद

More From Author

PM Modi

PM Modi की कैबिनेट बैठक आज, बजट सत्र और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा

Palash Muchhal Controversy

सामने आई स्मृति मंधाना और Palash Muchhal की शादी टूटने की असली वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *