Kis Kisko Pyaar Karoon 2

कपिल शर्मा की ‘Kis Kisko Pyaar Karoon 2’ फिल्म का ‘फुर्र’ गाना हुआ रिलीज़

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कपिल शर्मा जल्द ही दर्शकों के लिए नई फिल्म लेकर आने वाले हैं, और अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ हो गया है, जिसका नाम ‘फुर्र’ है। इस गाने में कपिल शर्मा के साथ हनी सिंह भी दिख रहे हैं। गाने के गायक भी हनी सिंह हैं, जिन्होंने गाने में अलग एनर्जी डाली है। इसके अलावा, बता दें कि इस गाने को कोरियोग्राफ किया है ‘रजित देव’ ने और निर्देशन किया है ‘मिहीर गुलाटी’ ने।

फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था, जो फैंस को बेहद पसंद आया। साथ ही, कपिल शर्मा ने गाने के रिलीज़ होने की जानकारी पहले ही सोशल मीडिया पर दी थी। हालाँकि अब फैंस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।

कपिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ‘फुर्र’ गाने को साझा करते हुए लिखा है: ‘नाचने, झूमने और फुर्र होने के लिए तैयार हो जाइए।’

फिल्म ’12 दिसंबर’ को रिलीज़ होने वाली है और इसमें ‘आयशा खान, मनजोत सिंह, हीरा वारिना, पारुल गुलाटी और त्रिशा चौधरी’ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, ‘अनुकल्प गोस्वामी’ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का निर्माण ‘रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान’ द्वारा ‘वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट’ के तहत किया गया है।

अंत में बता दें कि यह फिल्म 2015 में आई ‘किस किस को प्यार करूं’ की सीक्वल है।

Read more:- 59 साल की उम्र में Salman Khan की फिटनेस देख फैंस हुए इम्प्रेस, बोले- टाइगर ज़िंदा है

More From Author

Salman Khan

59 साल की उम्र में Salman Khan की फिटनेस देख फैंस हुए इम्प्रेस, बोले- टाइगर ज़िंदा है

Uttarakhand : भक्तों की बढ़ती संख्या और कचरे की मात्रा से केदारनाथ धाम में पर्यावरण पर पड़ा गंभीर दबाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *