Lalitpur News: बुधवार सुबह तालबेहट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। झांसी से ललितपुर जा रही महिला शिक्षिकाओं से भरी मारुति वैन अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का ऊपरी हिस्सा उड़ गया और एक महिला शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में वैन चालक सहित पांच शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, वैन में झांसी से ललितपुर पढ़ाने के लिए जा रही पांच शिक्षिकाएं सवार थीं। वैन को हरि सिंह हंसारी चला रहे थे। हादसे में आरती शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। आरती शर्मा 36 वर्षीय थीं और ललितपुर के विजरौठा गांव के भंवरकली प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थीं। उनके साथ वैन में सवार अन्य शिक्षिकाओं में आरती साहू, ज्योति सुंदरानी, पूनम त्रिपाठी और सुभाषिनी साहू गंभीर रूप से घायल हो गईं। वैन चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन तेज रफ्तार में हाइवे पर आ रही थी और तालबेहट के पास अचानक खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और वैन का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह अलग हो गया।
हादसे के बाद पास के लोग दौड़े और चीख-पुकार सुनकर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने मिलकर घायलों को तुरंत बाहर निकाला और प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इस हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर ट्रक और वैन को हटवाया और मार्ग को फिर से खोल दिया। यह घटना बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुई।
Read more:- Australia Social Media Ban: ऑस्ट्रेलिया में टीनएजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाया बैन
Also Follow HNN24x7 on Youtube

