उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक दलों के नेताओं में एक- दूसरे पर आरोप कसने शुरु हो गए है, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी समर गर्म होता दिखाई दे रहा है, इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व लालकुआं सीट से प्रत्याशी हरीश रावत ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर पलटवार कर जवाब दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी कह रहे है कि कांग्रेस पार्टी वाले हरीश रावत की नहीं सुनते, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी बताएं कि उन्हें दो- दो मंत्री इस तरह छोड़कर क्यों चले गए।
हरीश रावत ने कहा कि वानप्रस्थ आश्रम सभी को जाना है, लेकिन उम्र का सम्मान होना चाहिए। दरअसल सीएम धामी ने बीते दिन कपकोट में कहा था कि हरीश रावत की बात तो उनकी कांग्रेस पार्टी ही नहीं मानती तो मैं क्यों मानूं साथ ही हरदा को वानप्रस्थ में जाने की सलाह भी दी।
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी 31 जनवरी को यूपी में करेंगे वर्चुअल रैली को संबोधित
इस पर हरीश रावत ने जवाब देते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी पहले अपनी पार्टी में देख लें कि उनकी बात कितने मानते हैं यदि मानते तो पूर्व मंत्री यशपाल आर्य और हरक सिंह रावत उन्हें छोड़कर कांग्रेस में शामिल नहीं होते, वहीं उनके पूर्व सीएम तक चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है।
ऐसे में बेहतर यही होगा कि सीएम धामी मुझ पर आरोप लगाने से बेहतर खुद की पार्टी में झांक कर देखे। पूर्व सीएम ने आगे कहा कि मैंने अपनी सारी उम्र उत्तराखंड की सेवा करने में बिताई है और आने वाले समय तक भी बीताता रहूंगा।
सिमरन बिंजोला