उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दीपक की ऑनलाइन गेम से रातों रात किस्मत चमक गई। बीते दिनों भारत वेस्टइंडीज के बीच हुए क्रिकेट मैच में दीपक ने 8 लाख की रकम और एक थार कार जीत ली है। यह जानकारी स्वयं दीपक ने दी।
दीपक अधिकारी मूलरूप से माल गांव के रहने वाले हैं। उनकी दुगालखोला में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। दीपक ने बताया कि वह लंबे समय से माई सर्किल एप में टीम बनाते थे। रविवार को भी उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाई।
दीपक ने बताया कि जब सुबह 3 बजे उनकी नींद खुली तो उनको पता लगा कि वह 8 लाख की रकम और एक थार जीप जीत गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके वॉलेट में 5 लाख 60 हजार की रकम भी आ गई है।दीपक इससे बेहद खुश हैं।