विजिलेंस द्वारा सिपाही की गिरफ्तारी के बाद जगजीतपुर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसएसपी की बड़ी कार्यवाही
हरिद्वार : एसएसपी ने गिरफ्तार सिपाही पप्पू कश्यप और जगजीतपुर चौकी प्रभारी रघुबीर सिंह रावत को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले पर जांच भी बैठाई गई है। कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार को जगजीतपुर चौकी में तैनात मुंशी पप्पू कश्यप को विजिलेंस की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था।
आरोप है कि सिपाही ने बलवा, मारपीट, धमकी की धाराओं में दर्ज मुकदमे में जगजीतपुर निवासी राजू और उसके भाई नीना उर्फ अरविंद को हवालात में बंद कर दिया था। इसके बाद डरा धमका कर उससे पांच हजार भी ले लिए थे।
सिपाही का कहना था कि पांच हजार रुपये उन्हें बचाकर जमानत पर छोड़ने के लिए चौकी इंचार्ज को दिए हैं। सिपाही पप्पू कश्यप ने अन्य पांच लोगों को भी चौकी से जमानत देने के लिए पांच हजार मांगे थे।
मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत व सिपाही पप्पू कश्यप को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच बैठा दी गई है।