महापौर प्रमिला पांडेय ने एक अनोखी पहल करने के लिए कानपुर कि सड़को पर निकली। कानपुर शहर में कड़ाके कि ठंड पड़ने के चलते बेसहारा लोगों के लिए महापौर प्रमिला पांडेय ने पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर चुन्नीगंज चौराहा पर बीते दिन एक अभियान चलाया।
शहर में कंपकपी छुड़ाने वाली ठंड में महापौर व पुलिस आयुक्त ने इस अभियान के तहत गरीब, भिखारी व फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरा पहुंचाया। महापौर ने शहर के सभी रैन बसरों के संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि कोई सड़क पर सोता हुआ पाया गया तो उनके के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गोवा में जेपी नड्डा ने संकल्प रथ यात्रा को दिखाई हरी झंडी
महापौर प्रमिला पांडेय ने इस कार्य में सहायता करने के लिए पुलिस कमिश्नर का धन्यवाद किया। महापौर ने आगे कहा कि अभियान के तहत बेसहारा लोगों को रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक इन आश्रय स्थलों पर रखाने के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। महापौर प्रमिला पांडेय ने पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से बात करके पुलिस को जिम्मेदारी है कि यदि उन्हें कोई व्यक्ति सड़क पर सोता हुआ मिले तो वह उसे रैन बसेरे तक पहुंचाए।
अंजली सजवाण