बता दे कि 23 अक्टूबर का दिन अयोध्या के लिए बेहद खास होगा जब राम की पैड़ी, सरयू घाट और अयोध्या के मठ मंदिर समेत पूरी रामनगरी लाखों दीपों से जगमगा रही होगी। दरअसल 14 वर्ष का बनवास और लंका पर विजय के बाद जब प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे। तब उस समय भगवान राम के स्वागत में पूरी अयोध्या दीप मालाओं से सज संवर कर ठीक ऐसी ही तैयार थी। यही कारण है कि अयोध्या के साधु-संत हो या फिर आम जनमानस सभी प्रधानमंत्री मोदी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल से धन्यवाद कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार राम की पैड़ी पर 17 लाख दीप जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। तो जिसकी जिम्मेदारी अवध विश्वविद्यालय के 20 हजार वालंटियर को दी गई है। जानकारी के मुताबित इस बार अयोध्या में दीपोत्सव मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं। यही कारण है कि, शासन-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। मिली जानकारी के भगवान राम की पूजन-अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी दीपोत्सव में भी शामिल हो सकते हैं.