रुद्रपुर जगतपुरा में श्री वैष्णो धर्म सभा द्वारा आयोजित पौराणिक ऐतिहासिक मेले अटरिया देवी में आज मीना शर्मा द्वारा मत्था टेककर माता का आशीर्वाद दिया गया वहीं मीना शर्मा द्वारा इस मेले के संबंध में कहा गया गया कि मेला बहुत ही अच्छा और सुंदर रूप से चल रहा है। मैं मेले के डोले में सम्मिलित नहीं हो पाई थी जिस कारण मैं आज माता के दरबार में माथा टेकने के लिए आई हूं।
मेरे द्वारा आज माथा टेकने के बाद माता महंत पुष्पा देवी से मुलाकात कर उन्हें भी मेले के आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार से माता अटरिया देवी सभी की मुरादें पूरी करने वाली माता है। मैं अपने पूरे परिवार के साथ में यहां पर माथा टेकने के लिए आती हूं और मेरा यह भी मानना है कि माता के दरबार में मांगी गई प्रत्येक मुराद पूरी होती है।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड में खाई में गिरी बाइक, 18 वर्षीय युवक की मौत
वहीं अनिल शर्मा ने भी माता अटरिया देवी के दर्शन करते हुए बताया कि अटरिया मेला के डोले में वह बाहर होने की वजह से सम्मिलित नहीं हो पाए थे आज उनके द्वारा माता के दर्शन पर मत्था टेक आ गया और प्रसाद चढ़ाया गया उन्होंने वैष्णो धर्म सभा पंडित अरविंद शर्मा एवं माता पुष्पा देवी को मेले के आयोजन के लिए बहुत-बहुत भी बधाई दी।