भाजपा चुनाव अभियान में नई रणनीति तैयार, नेताओं के कार्यक्रम तय

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम पार्टियों सहित भाजपा भी चुनावी तैयारियों में पूरी तरह से मुस्तैद होकर मैदान में उतर चुकी है। विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी की जा सकती है, ऐसे में भाजपा पार्टी नई रणनीति के साथ चुनावी अभियान को नई धार देने की कसरत में लगी हई है।

भाजपा पार्टी का जोर है कि केंद्रीय मंत्रियों व राष्ट्रीय नेताओं के ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम राज्य में करवाए जाए, साथ ही विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी छोटी- छोटी सभाओं से लेकर नुक्कड़ सभाएं और घर- घर जाकर जनसंपर्क किया जाए, इसके लिए पार्टी द्वारा टोलियां तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें-पर्यटकों की भारी आमद से नैनीताल में एक अरब करोबार का अनुमान

आगामी विधानसभा चुनाव को देख इन दिनों भाजपा पार्टी की विजय संकल्प यात्रा प्रदेश में चल रही है, जिसमें रोड़ शो, सभाएं और स्वागत समारोह जैसे कार्यक्रम जगह- जगह पर लगातार किए जा रहे है। विजय संकल्प यात्रा के स्वागत व कार्यक्रम के लिए केंद्रीय नेता लगातार सभाओं में हिस्सा ले रहे है, व पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है। विजय संकल्प यात्रा के साथ ही जनसुझाव रथ भी सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर आमजन का सुझाव ले रहे है, साथ ही विजय संकल्प यात्रा के रथों पर लगी हुई एलईडी के जरिए राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी जनता तक पहुंचायी जा रही है।

सिमरन बिंजोला

More From Author

पर्यटकों की भारी आमद से नैनीताल में एक अरब करोबार का अनुमान

भाजपा महामंत्री बोले, तीर्थ स्थलों के विकास में भाजपा ने किए कार्य