यूरोपीय देशों के मध्य छिड़ी जंग का प्रभाव समूचे विश्व पर पड़ रहा है। युद्धग्रस्त यूक्रेन में अभी भी कई भारतीय छात्र फंसे हुए हैं जिनमें उत्तराखण्ड के भी कई वाशिंदे शामिल हैं। केंद्र सरकार आपरेशन गंगा के माध्यम से जहां अभी तक हजारों भारतीय छात्रों को अभी तक सकुशल उनके घर पहुंचा चुकी है तो अन्य छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें-यूक्रेन से वापसि आ रहे छात्रों के परिजनों के खुशियों का ठिकाना नहीं
राज्य के ऋषिकेश की रहने वाली निशा ग्रेवाल भी शामिल हैं, जो भारत सरकार की आपरेशन गंगा मुहिम के कारण बीते दिनों सुरक्षित अपने घर पहुंच गई है। बेटी की सकुशल वापसी से जहां उसके माता-पिता की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है और वे बार-बार केंद्र सरकार का धन्यवाद अदा कर रहे हैं वहीं निशा ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 हजार रुपये की धनराशि देकर मोदी सरकार का आभार जताया है