Nupur Sanon-Stebin Ben

Nupur Sanon-Stebin Ben के रिसेप्शन में इन सितारों ने लूटी लाइमलाइट

Nupur Sanon-Stebin Ben: उदयपुर में शादी के बाद सिंगर स्टेबिन बेन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन ने मंगलवार को मुंबई में एक भव्य वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया। रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड समेत कई टीवी स्टार्स भी मौजूद रहे, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस पार्टी में सबके नज़रें सलमान खान, वीर पहाड़िया और ओरी पर बनी रही। आइये जानते हैं क्या है वजह। …

सलमान खान का डैशिंग लुक

रिसेप्शन पार्टी में सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के साथ पहुंचे, जिसमें वे नीले सूट में बेहद हैंडसम दिखे। वे नई नवेली जोड़ी के साथ पोज देते हुए भी नजर आए। फैंस सलमान खान की तस्वीरें देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा – ‘सलमान खान हमेशा हैंडसम लगते हैं।’

ओरी का स्टाइलिश लुक

नूपुर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में ओरी अलग अंदाज में नजर आए। साथ ही उन्होंने जमकर कैमरे के सामने पोज भी दिए। फोटो देख फैंस उनके लुक पर चर्चा करने लगे। एक यूजर ने लिखा – ‘इस तरह शादी में कौन जाता है।’ एक ने कहा – ‘ये नूपुर की छोटी बहन की तरह लग रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘क्या चीज है ये भाई।’ वहीं एक यूजर ने और लिखा – ‘भाई कपड़े तो पहन लेता।’

अकेले पहुंचे वीर पहाड़िया

रिसेप्शन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वीर पहाड़िया अकेले नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर यूजर्स कमेंट्स में पूछने लगे, ‘तारा कहां है?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ‘मजबूत बने रहो, तुम बेहतर डिजर्व करते हो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा – ‘वीर भाई दूसरी मिल जाएगी।’

बॉलीवुड सितारों से सजी शाम

इस ग्रैंड रिसेप्शन में मौनी रॉय, दिशा पटानी, नेहा धूपिया, रकुल प्रीत सिंह, फराह खान, जैकी भगनानी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, हिना खान, ईशा मालवीय और अर्जुन बिजलानी समेत कई सेलेब्रिटीज शामिल हुए। सभी ने नूपुर और स्टेबिन को शादी की शुभकामनाएं दीं।

नूपुर सेनन का न्यूली वेडेड लुक

रिसेप्शन के लिए नूपुर सेनन ने मरून कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को मंगलसूत्र, लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर के साथ कम्पलीट किया। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में रची स्टेबिन के नाम की मेहंदी भी फ्लॉन्ट की।

https://twitter.com/HNN24X7/status/2011346754785149039?s=20

ऑल-ब्लैक लुक में स्टेबिन बेन

वहीं दूल्हे राजा स्टेबिन बेन ने रिसेप्शन के लिए ऑल-ब्लैक शेरवानी चुनी, जिसे उन्होंने मैचिंग फॉर्मल शूज के साथ कैरी किया। उनका लुक रॉयल और डैशिंग नजर आया। एक खास पल में स्टेबिन अपनी दुल्हन के गाउन को संभालते नजर आए, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

कृति सेनन ने भी लूटी लाइमलाइट

नूपुर की बड़ी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी रिसेप्शन में खास अंदाज में नजर आईं। वह ग्रीन वेलवेट साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद स्टनिंग दिखीं और अपनी बहन व जीजा के साथ जमकर फैमिली फोटोज क्लिक करवाईं।

उदयपुर में रचाई थी शादी

गौरतलब है कि नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की थी। कपल ने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से विवाह किया था और सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं।

Read more:- Nupur Sanon की संगीत सेरेमनी में कृति सेनन ने लगाए जमकर ठुमके

More From Author

Basti News

Basti News: मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान तीन माह की बच्ची की मौत

Thailand Accident News

Thailand Accident News: क्रेन गिरने से 22 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *