भाजपा की जन विश्वास यात्रा के आज भदोही पहुंचने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसंबोधन करेंगे। सरकार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा की जन विश्वास यात्रा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस के तहत आज जन विश्वास यात्रा 11 बजे भदोही के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचेगी।
आज भदोही पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 3:45 बजे भदेह में पहुंचेंगे। समारोह स्थल पर गृहमंत्री शाह के साथ स्टेज पर केवल 20 से 25 जिल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यूनियन होम मिनिस्टर के आगमन के लिए बीते दिन इंटर कॉलेज के ग्राउंड में चलती रहीं।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड में कोरोना ने पसारे पांव, नैनीताल में मिले आठ कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी ने ऑफिसरों को कार्यक्रम कि जिम्मेदारी
26 दिसंबर को गृहमंत्री का प्रोटोकॉल प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के ऑफिसरों को स्टेज के सामने डी बनने, पूर्ति व विपणन ऑफिसर को खाने-पीने की जिम्मेदारी, चीफ मेडिकल ऑफिसर को हेल्थ कि जिम्मेदारी सहित अन्य सभी ऑफिसरों को भी समारोह कि जिम्मेदारियां दी। भदोही में कार्यक्रम के लिए सभा के स्थान पर एंबुलेंस सहित दूसरी व्यवस्थाएं को निश्चित करने को कहा गया साथ ही सभा स्थल पर पंडाल सजा दिया गया। जीआईसी मैदान के पूर्वी हिस्से पर लोगों के निकलने के लिए बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया।
जिलाधिकारी ने जनसभा की जगह का जायेजा लिया
बीते दिन दोपहर के बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन पर हेलीपैड व जनसभा के स्थान का जायेजा लिया। एसपी का कहना था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सिक्योरिटी के लिए टीमें को तैनात किया गया है साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन से जरिये नजर रखी जाएगी। एसपी का कहना था कि सिक्योरिटी के लिए 500 से ज्यादा कांस्टेबल, सिपाही सहित कई थानो के प्रभारी व सीओ को नियुक्त किया गया है।
अंजली सजवाण