देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे इसके चलते लोगों की मौत में वृध्दि देश के लिए चिंता जनक बनती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमित के 9119 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान कोरोना संक्रमित 396 लोगों की मौत भी हुई है। इसके अलावा 10264 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कुल अब 1,09,940 संक्रमित लोग हैं, और यह लोग भी 539 दिनों में सबसे कम हो जाएंगे।
कोरोना वैक्सीन की 132 करोड़ से अधिक डोज सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बुधवार को शाम तक लगाई जा चुकी है। अभी भी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के पास कोविड वैक्सीन की 22.72 करोड़ से अधिक डोज बची हुई है।
प्रदेश में वैक्सीन न लेने पर हो सकती है कार्यवाही
राजस्थान में राज्य के नए स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्पष्ट कह दिया है कि राजस्थान में सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है। राजस्थान का कोई भी व्यक्ती अगर वैक्सीन नहीं लगवाता है तो उस व्यक्ती के उपर मुकदमा जारी कर कार्यवाही की जाएगी।