उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक दल बीजेपी व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है। नामांकन प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है, लेकिन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने अभी तक सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए है।
दोनों पार्टियों के प्रत्याशी हाईकमान की ओर निगाहें डाले हुए है कि कब हाईकमान से सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित होंगे, वहीं हर एक दावेदार खुद के टिकट के लिए बेचेन बैठकर राह देख रहा है। भाजपा ने 20 जनवरी को जिले की छह में से चार सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी, वहीं कांग्रेस ने 22 जनवरी को तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
यह भी पढे़ं- भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
बाकी सीटों पर बगावत की आशंका और अपने खास को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर दाव फंसे हुए है। दोनों पार्टियां नेतृत्व मंथन में जुटी हुई है। हल्द्वानी सीट पर बीजेपी पार्टी के छह से ज्यादा दावेदार पूरा मन बनाए हुए हैं इसके साथ ही कालाढूंगी व लालकुआं विधानसभा सीट पर प्रत्याशी न बनाए जाने वाले दावेदारों के नाम की चर्चा भी हल्द्वानी सीट पर होने लगी है।
सिमरन बिंजोला