उत्तराखंड

देश की जनता ने बेरोजगारी, अग्निवीर, झूठी जुमलेबाजी के खिलाफ दिया जनादेश : माहरा

इंडिया गठबंधन के पक्ष में रही यूपी, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब की जनता

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने लोकसभा चुनाव में मिले जनादेश का स्वागत करते हुए देश की प्रबुद्ध जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है कांग्रेस पार्टी उसका स्वागत करती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार में नरेन्द्र मोदी एवं उनकी पार्टी के नेता अपनी पार्टी के 10 वर्ष के कार्यकाल का कोई भी विकास का कार्य नहीं गिना पाये तथा लगातार जनता को भ्रमित करने वाली भाषणबाजी करते रहे। करन माहरा ने कहा कि देश की जनता का जनादेश भाजपा सरकार के राज में बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों के साथ अत्याचार, युवाओं के भविष्य को चौपट करने वाली अग्निवीर योजना, संविधान बदलने की बात और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झूठी जुमलेबाजी के खिलाफ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल की जनता ने भाजपा के कुप्रचार को पूरी तरह से नकारते हुए इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश दिया है उससे स्पष्ट हो गया है कि देश की जनता अब भाजपा के झूठ और पाखंड को पूरी तरह से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष के शासन काल में सबसे अधिक उत्पीड़न देश के अन्नदाता का हुआ है। संसद में संख्याबल के आधार पर संसदीय प्रणाली व प्रजातंत्र को धता बताते हुए किसान विरोधी तीन काले कानून पारित किए गए। देश भर में 62 करोड़ किसान-मजदूर व 250 से अधिक किसान संगठन इन काले कानूनों के खिलाफ लगातार दो साल से आवाज उठाते रहे इस आन्दोलन में लगभग 800 किसानों को अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। करन माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में भले ही कांग्रेस पार्टी को आशातीत परिणाम नहीं मिल पाये परन्तु पार्टी ने विगत लोकसभा और विधानसभा चुनाव की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया तथा पार्टी के वोट प्रतिशत में काफी इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि मंगलौर एवं बद्रीनाथ में होने वाले उपचुनाव तथा निकाय चुनावों में निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी इस फासले को भी पाटने का काम करेगी तथा कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा ने अपने पिछले 10 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी ऐसा काम नहीं किया जिस पर देश की जनता को गर्व हो। महंगाई और बेरोजगारी पिछले 10 वर्ष में अपने चरम पर रही है, नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने केवल देश की जनता को झूठी जुमलेबाजी से भ्रमित करने के अलावा देश के किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं और गरीब जनता को ठगने का काम किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button