जसपुर क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की काशिपुर रेंज के कासमपुर गांव में आ सुबह ही गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति की मौत हो गई लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची।
आपको बता दे कि जसपुर के कासमपुर गांव निवासी शीशराम सैनी आज सुबह अपने खेत मे गेंहू की कटाई कर रहा था तभी अचानक खेत मे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया हल्ला मचाने पर आस पास के लोग वंहा पहुंचे जिससे गुलदार वंहा से भाग गया और शीशराम को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
वहीं ग्रामीणों ने उसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन कई घण्टे बीत जाने के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुची जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है ग्राम प्रधान की माने तो जंगली जीवो के लिए पहले भी कई बार वन विभाग से शिकायत की जा चुकी है लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया शायद वह विभाग को बड़े हादसे का इंतजार था।
यह भी पढे़ं-राज्य पाल ने कहा अपार हैं सम्भावनाएं
वहीं जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ की माने तो आज सुबह एक युवक को यंहा लाये थे ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति बेहोश हो गए लेकिन चेक करने पर पता चला कि व्यक्ति की धड़कन नही चल रही टीबी जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया वही डॉ का कहना है कि बॉडी पर कंही भी चोट के निशान नही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।