Pithoragarh : अपनी जन्मस्थली मड़मानले के टुंडी गांव पहुंचे सीएम धामी

Pithoragarh News :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कनालीछीना विकासखंड स्थित अपने पैतृक गांव टुंडी–बारमौं (पिथौरागढ़) पहुंचे, जहां ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया, साथ ही महिलाओं द्वारा सीएम के स्वागत में गीत गाए गए। अपने लोगों के बीच पहुंचकर गाँव के बुजुर्गों से मिले आशीर्वाद, मातृशक्ति के स्नेह और युवाओं के उत्साह को देख सीएम अत्यंत भावुक व अभिभूत हुए। तो वहीं ग्रामीणों से मिलकर काफी खुश नजर आए।

ग्राम वासियों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं

 

लंबे समय बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम ने सभी ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, और जल्द ही सभी का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस बीच सीएम ने ब्रह्मचारिणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ करने के लिए जौलजीबी रवाना हो गए।
सिमरन बिंजोला

More From Author

Unnao News

Unnao News:उन्नाव में नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता के मुंशी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Kanpur News

Kanpur News: रंजिश में बमबाजी और फायरिंग, युवक घायल, इलाके में दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *