सीजन के पहले दिन तीन टीमों ने अपने मुकाबले जीते, लेकिन सबसे बड़ा जीत अंतर होने के कारण दिल्ली की टीम पहले स्थान पर है। दिल्ली ने 14 प्वाइंट्स के अंतर से मैच जीता था।तो बेंगलुरु दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर है। सभी टीमों को जीत के लिए पांच-पांच प्वाइंट्स मिले हैं।
तो पहले दिन के बाद नवीन कुमार टॉप रेडर हैं जिन्होंने 13 प्वाइंट्स हासिल किए। नवीन इस सीजन सुपर 10 लगाने वाले भी पहले खिलाड़ी हैं। डिफेंस में सात खिलाड़ियों ने चार-चार टैकल प्वाइंट्स लिए हैं।