अमर जवान ज्योति को लेकर जारी विवाद के बीच आज पीएम मोदी ने बड़ी घोषणा की है पीएम ने कहा कि इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाएगी पीएम ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जंयती मना रहा है मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी यह उनके प्रति भारत के ऋणी होने का प्रतीक होगा।
पीएम मोदी ने आज कांग्रेस पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि आजादी के बाद दिल्ली के कुछ ही परिवारों के लिए नया निर्माण हुआ लेकिन उनकी सरकार ने देश को इस संकीर्ण सोच से बाहर निकाला और नया निर्माण कर रही है।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
दिल्ली के इंडिया गेट पर हमेशा शहीदों के सम्मान मे जलने वाली अमर जवान ज्योति को आज नए बने राष्ट्रीय युध्द स्मारक में रखा जाएगा 50 साल बाद ऐसा हो रहा है जब अमर जवान ज्योति इंडिया गेट से अलग की जाएगी सरकार के इस फैसले के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
आरती राणा