पीएम मोदी ने आज देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी पीएम मोदी मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं भारत आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस मौके पर पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम नेताओं ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया और सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस सभी देशवासियों को एक सूत्र में बांधने वाला भारतीयता के गौरव का उत्सव है रामनाथ कोविंद ने कहा कि सन् 1950 में 26 जनवरी के दिन ही भारत की इस गौरवशाली पहचान को औपचारिक रुप प्राप्त हुआ था उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हम हर साल अपने गतिशील लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता की भावना का उत्सव मनाते हैं।
यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भरा नामांकन पत्र
गृह मंत्री ने देशवासियों को दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को 73 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए भारतीय गणतंत्र के गौरव, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ अर्पण करने वाले सभी जवानों को नमन किया। उन्होंने आगे कहा कि आइए हम सभी स्वाधीनता के लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का संकल्प लें। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी भारतवासियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र का जश्न मनाने और हमारे संविधान में निहित विचारों और मूल्यों को संजोने का अवसर है। उन्होंने देश की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की।
आरती राणा