विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख करीब आते ही चुनाव माहौल गरमाने गरमाने लगा है पीएम मोदी की आज बदायूं में 30 स्थानों पर होगी लखनऊ से 30 एलईडी वैन, प्रोजेक्टर और वाहन पर एक हजार कुर्सियां भी हैं जिले के पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को सिर्फ जिला प्रशासन से अनुमति लेकर भीड़ जुटानी है।
कोरोना महामारी के चलते चुनाव प्रचार में पाबंदियों में थोड़ी ढ़ील तो दी गई है लेकिन जनसभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा हुआ है सत्तारुढ़ दल भाजपा ने आचार संहिता के उल्लंघन से बचने के लिए वर्चुअल रैली का तरीका ढ़ूंढ़ निकाला है पीएम दिल्ली में बैठ कर कार्यकर्ताओं से सवांद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी के रद हुए बिजनौर दौरे पर अखिलेश ने कसा तंज
इसी क्रम मे आज हर विधानसभा क्षेत्र में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया है निर्धारित स्थानों पर व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी वर्चुअल रैली जन चौपाल की तैयारी पूरी कर ली गई है लखनऊ में एलईडी वैन, प्रोजेक्ट रात में पहुंच जाएंगे।
आरती राणा