Vande Bharat Sleeper Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 जनवरी 2026) दो दिन के पश्चिम बंगाल और असम दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचेंगे और यहां भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलेगी, जिससे यात्रा का समय लगभग 2.5 घंटे कम हो जाएगा। फिलहाल, हावड़ा से गुवाहाटी जाने में करीब 18 घंटे लगते हैं, लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के चलते अब यह यात्रा महज 14 घंटे में पूरी होगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भारत की पहली ऐसी ट्रेन है, जो आम यात्रियों के लिए आधुनिक, तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। इस ट्रेन में कुल 16 कोच हैं, जिनमें 11 थर्ड एसी, 4 सेकेंड एसी और 1 फर्स्ट एसी कोच होगा। यह ट्रेन 958 किलोमीटर की दूरी हावड़ा से गुवाहाटी के बीच तय करेगी।
स्टॉपेज
हावड़ा से गुवाहाटी के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 13 स्टेशनों पर रुकेगी। इन स्टेशनों में पश्चिम बंगाल और असम के कई जिले शामिल हैं:
- हावड़ा
- हुगली
- पूर्वी बर्धमान
- मुर्शिदाबाद
- मालदा
- जलपाईगुड़ी
- कूच बिहार
- बोंगाईगांव
- कामरूप
- कामाख्या
इसके अलावा, बंडेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी (NJP), जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव और रंगिया भी इसके स्टॉपेज होंगे।
Read more:- Vande Bharat Express ट्रेन तैयार, पटना से दिल्ली का सफर अब सिर्फ 11 घंटे में
किराया
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया भी रेलवे ने जारी किया है। अनुमान के मुताबिक, 1,000 किलोमीटर की यात्रा के लिए इसका किराया 2,400 से 3,800 रुपये तक हो सकता है। टिकट ऑनलाइन IRCTC या अन्य ऐप्स के माध्यम से आसानी से बुक किए जा सकते हैं, साथ ही रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से भी बुकिंग की जा सकती है।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी इस ट्रेन के उद्घाटन के बाद मालदा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक के रेल और सड़क प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य नेता भी शामिल होंगे।
Read more:- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया देश की पहली Vande Bharat Sleeper Train का निरीक्षण

