पीएम मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मणिपुर में 13 परियोजनाओं का शुभारंभ करने के साथ 9 अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। मणिपुर के मुख्य सचिव राजेश कुमार ने बताया कि 4,800 करोड़ रुपये की कुल 22 परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल ला गणेशन, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़े-पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा
पीएम के दौरे पर राज्य में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, राज्य के विद्रोही संगठन ने पीएम के दौरे का विरोध किया है। मणिपुर में प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें 1700 करोड़ लागत से पांच राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट भी हैं। इनकी लंबाई 110 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इससे इलाके में सड़क संपर्क बढ़ेगा। सिल्चर को इंफाल से सीधा जोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर बराक नदी पर 75 करोड़ की लागत वाले स्टील ब्रिज का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री हरियाणा के गुरुग्राम में मणिपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।
शिवानी चौधरी